PM Awas Yojana Online Apply 2024 : आवास योजना में फॉर्म भरिये और बनाई ए अपना पक्का घर, 1.3 लाख रुपए की सब्सीडी साथ में लोन सिर्फ 6.50% ब्याज पर मिलेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Awas Yojana Online Apply :

भारत में ज्यादातर लोग मिडल क्लास परिवार से होते हे और उनके पास रहने के लिए कच्चा घर होता है. इस परिस्थिति को सरकार ने पहचान लिया हे और वो एक पढिया योजना लेकर आई है। जिसका प्रधान मंत्री आवास योजना है. इस योजना में फॉर्म भर कर आप अपना पक्का घर बनवा सकते हो. जोभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हे उनके पास कच्चा घर हे और अपना नया घर बनाने में सक्षम नहीं हे तो सरकार उन सभी लोगो को आवास योजना की मदद से आर्थिक रूपसे सहाय करती है।आपके पास कच्चा घर हे और आप इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आपको यह PM Awas Yojana Online Apply आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा।

PM Awas Yojana क्या है

भारत में रहने वाले सभी ग्रामीण और सहरी क्षेत्र वाले सभी लोगो को जिनकी आमदनी कम हे. और अपना पक्का माकन बनाना चाहते हे पर उनके पास पैसे की सुविदा नहीं है. लेकिन अब कोई दिक्क्त नहीं हे. सरकार के द्वारा एक आवास योजना का निर्माण किया गया है। जिसका उदेस्य सभी लोगो को अपना पक्का माकन बनाने में सहाय करता है।

आपका घर भी कच्चा हे तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हो। इसमें आर्थिक रुपसे सरकार सहायता करती है. सरकार जो राशि देती हे वो अलग अलग किस्तों में आपके बैंक अकाउंट में भेजती है.

PM Awas Yojana का उदेस्य क्या है

ग्रामीण और सहर में रहने वाले लोगो में कई लोगो के पास अपना पक्का घर नहीं हे और हर कोई व्यक्ति का सपना होता हे की उसके पास एक पक्का घर हो। अब आपका सामना पूरा करने के लिए सरकार आवास योजना लेके आयी है। आवास योजना आपको आर्थिक रूपसे सहाय कराती हे ताकि आप अपना पक्का घर बना सको। यह सुविधा का लाभ ग्रामीण और सहर में वाले लोग दोनों उठा सकते है।

PM Awas Yojana में कैसे कैसे लाभ मिलते है

१. प्रधानमंत्री आवास में आपको कम ब्याज के दर पर लोन मिलता है। आप लोन लेते हे तो आपको मात्र 6.50 % का ब्याज देना पड़ेगा।
२. जो दिव्यांग लोग हे या फिर जो वरिष्ठ नागरिक की सूचि में आते हे तो उनको कम ब्याज पर लोन दिया जाता है।
३. जो भी नागरिक मैदानी इलाके में रहते हे उनको 1,20,000 रुपए तक की सहाय दी जाती है . और जो पहाड़ी क्षेत्र में रहते हे उन सभी नागरिको को सरकार 1,30,000 रुपए तक की सहाय करता है।
४. अपने घर में शौचालय का निर्माण करने 12,000 रुपए तक की अतरिक सहाय दी जातीहै।
५. आपको मिलाने वाले पैसे सीधे ही आपके बैंक में जमा कर दिए जाते है।

PM Awas Yojana के लिए पात्रता क्या हे

पात्रता मानदंडविवरण
1. नागरिकताभारत में रहने वाले लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
2. पक्का घरआवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपना पक्का घर नहीं होना चाहिए।
3. उम्रव्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
4. वार्षिक आयव्यक्ति की सालाना आमदनी 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए।
5. राशन/बीपीएल कार्डव्यक्ति का नाम राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड में होना चाहिए।
6. पहचान पत्रव्यक्ति के पास अपना वोटर कार्ड होना आवश्यक है।
7. सरकारी नौकरीव्यक्ति किसी सरकारी नौकरी के पद पर नहीं होना चाहिए।
Table

PM Awas Yojana में कीतने रुपए की सब्सिडी मिलती है

प्रधानमंत्री आवास योजना शहर में या फिर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगो को 1,20,000 रुपए या फिर 2,50,000 रुपए तक की सहाय के रूपमे सब्सिडी मिलती है। जैसा क्षेत्र वैसी रकम आपको मिलती है। आपको यह राशि आपके बैंक के कहते में भेजी जाती है।

Breking News

PM Awas Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आई प्रमाण पत्र

PM Awas Yojan Online Apply 2024 के लिए आवेदन कैसे करे

प्रधान मंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपको आईचे दि गयी माहिती के अनुसार क्रमस: step by step डिटेल्स को भरना पड़ेगा।

१. अपने मोबाइल में Google को ओपन करिये और वहा प्रधान मंत्री आवास योजना Official Website https://pmaymis.gov.in/ को ओपन करिये और होम पेज को खोलिए।
२.अब होम पेज में आपको मेनू बार में तीन पाई नजर आ रही होगी जिस पर क्लिक करना है।
३. अब आपके सामने जो ऑप्शन नजर आ रहे हे उस मेसे आपको Awaassoft या फिर PMAY ( URBAN ) ये दोनों में से एक को सिलेक्ट करना है।
४. आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमे आपको डाटा एंर्टी ( Date Entry ) के विकल्प पर क्लिक करना है।
५. इस के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Data Entry फॉर AWAAS के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
६. इसके बाद आपको अपना राज्य और जिल्ले का चयन करिये और Continue बटन पर क्लिक करिए।
७. अब आपको अपना नाम , पासवर्ड , कैप्चा , कॉड और जोभी जानकारी दी हे उसे भरिये फिर लॉगिन के बटन को दबाना होगा।
८. आपके सामने अब एक नै स्क्रीन खुलेगी जिसमे Beneficiary Registration Form खुलेगा।
९. आपको यहाँ पर अपनी पर्सनल माहिती , बैंक माहिती , ये सब भरना होगा।
१०. अंतिम कॉलम में जो भी डिटेल हे वह कंसर्न ऑफिस में भरी जाती है।
११. इस पूरी प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करके अपना प्रधान मंत्री आवास योजना में आवेदन कर्सक ते हो।

PM Free Awas Yojan 2024 Helpline Number

Address
Pradhan Mantri Awas Yojana ( Urban ) Ministry of Housing and Urban Affairs Nirman Bhawan, New Delhi – 110011

Land line number
011-23063285,011-23060484

Email
pmaymis-mhupa@gov[Dot]in

Pm Awas Yojana 2024 Apply Offline

हा, आप राज्य सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर फॉर्म भरकर 2024 में प्रधान मंत्री आवास योजन (PMAY) के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो। फॉर्म भरने के लिए आपको 25 रुपए + GST की राशि देनी पड़ेगी। आप PMYK की सूचि में आने वाली बैंक में जाकर भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो।

ऑफलाइन आवेदन के लिए नजदिकी सर्विस सेंटर पर जाना होगा।

यह भी पढ़ीये : Rojgar Sangam Yojana 2024 : सभी बेरोजगार युवानो को मिलेंगे 1500 से 2500 रुपए सीधे बैंक खाते में जल्दी आवेदन करे

प्रधानमंत्री आवास योजना में कितना लोन मिल सकता है?

इस योजना के तहत आपको 6.50% ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। विशेष रूप से दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें और भी कम हो सकती हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलती है?

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 1,20,000 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या PMAY सूची में शामिल किसी भी बैंक में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए 25 रुपये + GST की राशि देनी होगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हेल्पलाइन के लिए आप निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:
लैंडलाइन नंबर: 011-23063285, 011-23060484

8 thoughts on “PM Awas Yojana Online Apply 2024 : आवास योजना में फॉर्म भरिये और बनाई ए अपना पक्का घर, 1.3 लाख रुपए की सब्सीडी साथ में लोन सिर्फ 6.50% ब्याज पर मिलेगा”

Leave a Comment